शामली, जुलाई 19 -- शुक्रवार को नगर के कैराना मार्ग स्थित सिद्ध पीठ माता वैष्णो देवी मंदिर नीलकंठ महादेव मंदिर के परिसर में श्रावण मास के उपलक्ष में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया। शिव महापुराण कथा में दर्जनों श्रद्धालु उत्साह के साथ सम्मिलित हुए। शिव महापुराण की प्रथम दिवस कथा में पंडित ब्रजमोहन ने भगवान शिव की महिमा का वर्णन किया। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से कथा श्रवण की. कथा में शिव विवाह, पार्वती की श्रद्धा, और शिव-पार्वती के मिलन का वर्णन किया गया, जिसे प्रकृति और पुरुष का मिलन बताया गया. पंडित जी ने यह भी कहा कि शिव विवाह से हर स्त्री को पार्वती और हर पुरुष को शिव बनने की प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने शिव महापुराण कथा के प्राचीन सनातन इतिहास पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा श्रावण मास के पवित्र माह में सभी श्रद्धालु शिव की भक्ति...