शामली, अगस्त 9 -- नगर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का समापन हवन-यज्ञ और भंडारे के साथ श्रद्धा एवं भक्ति भाव के वातावरण में संपन्न हुआ। कथा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान शिव की महिमा का श्रवण कर धर्मलाभ प्राप्त किया। कथा वाचक पंडित ब्रजमोहन शर्मा ने शिव महिमा, शिव विवाह, श्रीराम-रावण संवाद, और श्रीकृष्ण द्वारा शिव पूजन जैसी प्रेरणादायक कथाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान से सराबोर किया। समापन दिवस पर भव्य हवन-पूजन का आयोजन हुआ, जिसमें नगरवासियों ने आहुतियां अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य नाग...