रामगढ़, अक्टूबर 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे से करवा चौथ व्रत कथा का आयोजन किया गया है। पंजाबी हिन्दू बिरादरी के महासचिव महेश मारवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि व्रतधारी महिलाओं के लिए मंदिर परिसर में मां करवा की कथा सुनाने का विशेष प्रबंध किया गया है। करवा चौथ की कथा माता वैष्णों देवी मंदिर के पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा द्वारा परंपरागत ढंग से सुहागिन महिलाओं को सुनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाए जाने वाला करवा चौथ व्रत का त्यौहार सौभाग्यवती महिलाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत है, इसलिए निर्धारित समय पर व्रतधारी महिलाएं कथा सुनने के लिए मंदिर परिसर अवश्य पहुंचे। पंजाबी हिन्दू बिरादरी के पदाधिकारियों ने कथा सुनाने की तैयारी ...