महाराजगंज, अगस्त 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जम्मू-कश्मीर में तबाही ने श्रद्धालुओं के कदम रोक दिए हैं। मां वैष्णो देवी के दर्शन की आस लिए महराजगंज और कुशीनगर से निकले यात्री मंगलवार से संकट में फंसे हुए हैं। कहीं रेल मार्ग थम गया है तो कहीं फ्लाइट भी कैंसिल हो गई। हालात ऐसे हैं कि श्रद्धालु धर्मशालाओं और स्टेशनों पर ठहरकर दिन काटने को लोग मजबूर हैं। जम्मू स्टेशन पर अटके श्रद्धालु महराजगंज के चौक नगर पंचायत के दीपक वर्मा, सुधीर विश्वकर्मा, विशाल यादव, रुदलापुर के अमरनाथ गुप्ता, सत्येंद्र पांडेय, अनामिका पांडेय, सुधाकर पांडेय और सेखुई गांव के हरेंद्र वर्मा, ममता वर्मा सोमवार को ट्रेन संख्या 12587 से जम्मू पहुंचे थे। मंगलवार दोपहर अर्धकुंवारी मार्ग पर भूस्खलन होते ही यात्रा रोक दी गई। दीपक वर्मा ने भावुक स्वर में कहा कि हम लोग मां के दर...