सीवान, मार्च 20 -- सीवान। श्रीमाता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। श्रद्धालुओं से आधार कार्ड व फोटो की मांग की जा रही है। इस वर्ष सितंबर 2025 के प्रथम सप्ताह में 12वें साल श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान के तत्वावधान में होगी। इसकी तैयारी की जा रही है। मालूम हो कि वर्ष 2024 के सितंबर माह में 11 वें साल यात्रा की गई थी। इसमें माता रानी की कृपा से बिहार का सबसे बड़ा ग्रुप यात्रा का रिकॉर्ड कायम हुआ है। इस यात्रा में 300 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए थे। समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, संरक्षक अरविंद कुमार पांडेय, विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु व सचिव अनूप कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 से समिति के तत्वावधान में माता रानी के दर्शन के लिए यात्रा कराया जाता है। इसके लिए 30 मार्च तक तिथि निर्धारित की गई है। आवे...