प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) की सुपरहिट ट्रेन जम्मू मेल ने इस बार कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा तक संगम नगरी प्रयागराज से चलने वाली इस ट्रेन ने 2025 की पहली छमाही (एक जनवरी से 30 जून) में 26.36 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए एनसीआर की सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाली ट्रेन का खिताब अपने नाम किया है। हमेशा शीर्ष पर काबिज रही प्रयागराज एक्सप्रेस तो कभी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस को पीछे छोड़ दिया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भले ही यात्रियों की संख्या में अस्थायी गिरावट आई थी, लेकिन स्थिति सामान्य होते ही ट्रेन में यात्रियों की भीढ़ बढ़ी है। जम्मू मेल से इस अवधि में कुल 2,95,681 यात्रियों ने सफर किया। कमाई के मामले में जम्मू मेल आगे रही, लेकिन यात्रि...