घाटशिला, जुलाई 17 -- गालूडीह। गालूडीह उल्दा स्थित माता वैष्णोदेवी धाम में शिवजी की प्रस्तावित मुर्ति की बेवसाइट और मोबाइल एप को मंत्री रामदास सोरेन ने बटन दाब कर लोकार्पण किया। इससे पहले मंत्री रामदास सोरेन ने माता वैष्णोदेवी मंदिर में माथा टेका और स्वामी हृदयानंद गिरी से आशीर्वाद लिया। स्वामी हृदयानंद गिरी महाराज ने मंत्री जो को उनकी तस्वीर भेंट दी।इस मौके पर मंत्री ने कहा कि उल्दा स्थित माता वैष्णोदेवी धाम पुर्व से चर्चित बन कर अपनी प्रकाश फैला रही है इसके बाद नन्दी पर सवार शिवजी की 61 फीट ऊंची मूर्ति का भव्य निर्माण अपने आप में विशेष महत्व रखता है। इससे हमारे क्षेत्र में पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा इसके साथ क्षेत्र में रोजगार का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा यह एतिहासिक स्थल बनेगा।यह भी धाम के रूप में विस्तृत होगा। उन्होंने कहा सरकार से वह प...