घाटशिला, अप्रैल 13 -- गालूडीह। गालूडीह के उल्दा स्थित माता वैष्णोदेवी धाम के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा महुलिया प्लस टू विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर माता वैष्णोदेवी धाम तक निकाली गई। इस पावन यात्रा में जमशेदपुर, घाटशिला, जादूगोड़ा, मुसाबनी, धालभुंगड, चाकुलिया सहित आसपास के गांवों से लगभग तीन हजार से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कलश यात्रा की अगुवाई जम्मू से पधारे पूज्य स्वामी हृदयानंद गिरी महाराज के मार्गदर्शन में की गई। मंदिर समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं के लिए घट, नारियल और जल की समुचित व्यवस्था की गई थी। जैसे ही यात्रा प्रारंभ हुई, "माता रानी के जयकारे" से वातावरण गूंज उठा। मार्ग में ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। कई महिलाएं भक...