रामगढ़, सितम्बर 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। पंजाबी हिन्दू बिरादरी रामगढ़ की ओर से शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र महोत्सव बड़े धार्मिक उत्साह व श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के सचिव महेश मारवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रमों का शुभारंभ आगामी 22 सितम्बर को कलश स्थापना के साथ नवरात्र पूजन से होगा। पूजन प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर हर्ष आनंद व उनकी पत्नी निशु आनंद मुख्य यजमान रहेंगे। नवरात्र के दौरान 29 सितम्बर को मंदिर परिसर में नव दुर्गा जागरण मंडली रामगढ़ की ओर से माता की चौकी व भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 30 सितम्बर को हवन व कंजक पूजन संपन्न होगा। कार्यक्रमों का समापन 1 अक्तूबर...