रामगढ़, सितम्बर 28 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में भक्तिरस का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। सुबह और संध्या आरती में श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी विधिवत पूजा-अनुष्ठान मंदिर के पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा की ओर से मुख्य यजमान हर्ष आनंद व उनकी पत्नी निशु आनंद से कराई जा रही है। शनिवार की संध्या आरती से पहले महिलाओं ने सजाई हुई पूजा की थालियों में नवदीप प्रज्ज्वलित कर सामूहिक आरती की। वातावरण जय माता दी के जयकारों से गूंज उठा और मंदिर परिसर में भक्ति और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। आगामी कार्यक्रमों की श्रृंखला भी भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। 29 सितम्बर को मंदिर प्रांगण में दरबार सजाकर एवं ज्योत प्रज्...