रामगढ़, जनवरी 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर के 35वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आगामी 23 जनवरी को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कलश यात्रा में शामिल होने वाली श्रद्धालु महिलाएं माता की लाल चुनरी धारण कर श्रद्धा और भक्ति के साथ यात्रा में भाग लेंगी। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, वार्षिकोत्सव के सभी धार्मिक अनुष्ठानों के मुख्य यजमान हर्ष आनंद और उनकी पत्नी निशु आनंद होंगे। कलश यात्रा प्रातः 9 बजे माता वैष्णों देवी मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी, जो झंडा चौक, गांधी चौक, मेन रोड, सुभाष चौक, शिवाजी रोड और लोहार टोला होते हुए चट्टी बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पहुंचेगी। वहां कलश में जल भरने के उपरांत यात्रा पुनः माता वैष्णों देवी मं...