देहरादून, जून 30 -- माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर में आयोजित विशेष आषाढ़ गुप्त नवरात्रि पूजा अनुष्ठान में सोमवार की प्रातः विशेष पूजा अर्चना के बाद श्री दुर्गा सप्तशती पाठ किया गया। मंदिर संस्थापक आचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने बताया मंदिर में अनुष्ठान के लिए बोई गई हरियाली के दर्शन के लिए भी श्रद्धालु गण पहुंच रहे हैं। शाम को विशेष श्रृंगार और आरती के बाद श्री दुर्गा सप्तशती पाठ आचार्य विकास भट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, हर्षपति रयाल, सन्तोष ढौंढियाल, अरविंद बडोनी, ऋषिपाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...