देवघर, जून 28 -- मधुपुर। अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को माता विपदतारिणी पूजा हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। शहर के थाना मोड़ स्थित श्रीश्रा सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर में विपदतारिणी पूजा मे सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालु महिलाएं अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पुजारी ब्रह्मानंदन चटर्जी ने बताया कि माता विपदतारिणी की पूजा में माता को 13 प्रकार के फल, फूल व मिठाई से भोग लगाया जाता है। बताया कि रथ यात्रा के बाद पड़ने वाले पहले शनिवार और मंगलवार को माता की पूजा की जाती है। पूजा-अर्चना के बाद परिवार के सभी लोग बांह में लाल रक्षा सूत्र डोरी धारण करते हैं जो हर संकट विपद से रक्षा करता है। पूजा को लेकर विशेष कर बंगाली समुदाय की महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...