हरिद्वार, फरवरी 21 -- जूना अखाड़ा के पूर्व सचिव श्रीमहंत देवानंद सरस्वती ने कहा कि माता लाल देवी का जीवन अत्यंत सरल और सौम्य था, जो आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। कहा कि भक्त दुर्गादास ने देश के प्रधानमंत्री की माता की मूर्ति स्थापित कर बड़ा पुण्य का कार्य किया है। उनका जीवन मां के प्रति समर्पित है। यह बातें उन्होंने समारोह के दौरान कही। सप्तसरोवर में माता लाल देवी वैष्णो देवी मंदिर में माता लाल देवी की स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। मंदिर ट्रस्ट के संचालक भक्त दुर्गादास ने सभी संत महंतों का स्वागत कर उनका माल्यार्पण किया। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। माता लाल देवी के जन्मदिन पर संतों, महंतों और मेयर किरण जैसल ने केक काटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...