घाटशिला, अक्टूबर 7 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में सोमवार की शाम मां लक्ष्मी पूजा धूमधाम के साथ की गयी। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के पाटपुर, ईचड़ासोल, साकरा, ड़मजुड़ी, मौदा, बेंदा, मधुआबेड़ा, गोहालडीह, माटीहाना, मानुषमुडिया, खांडामौदा, पारुलिया, पांचरुलिया, मालुआ, जामजुरकी आदि समेत कई गांव के सार्वजनिन लक्ष्मी पूजा कमेटी की ओर से मां लक्ष्मी की कलश व मूर्ति स्थापना कर पूजा की गयी। इस दौरान ग्रामीणों ने श्रद्धा पूर्वक मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की। विदित हो कि मधुआबेड़ा गांव में विगत 20 वर्षों से मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है। पुजारी तपन आचार्य ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा शुभारंभ की। वहीं, घर-घर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर लक्ष्मी भक्तों ने क्षेत्र की उन्नति के लिए विधि-विधान के साथ पूजा ...