सीवान, जून 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर स्थित शीतला नगर में गुप्त नवरात्रि के पहले दिन श्री शीतला माता व महाकाली माता मंदिर का दो दिवसीय द्वितीय वार्षिकोत्सव गुरुवार से शुरू हुआ। पारंपरिक रूप से धूमधाम के साथ शुरू हुए वार्षिकोत्सव के पहले दिन मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गयी। इस दौरान माता रानी व जय श्री राम के नारे से पूरा शहर गुंजायमान हो गया। भक्तिमय वातावरण से कलश यात्रा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, युवतियां सिर पर कलश लिए स्टेशन रोड, बनिया टोली, झगड़वा वर, बड़ी मस्जिद होकर शिवव्रत साह दाहा नदी तट पर जल भरने पहुंची। यहां जल भरकर जेपी चौक, दरबार रोड के रास्ते यज्ञ स्थल पहुंची। कलश यात्रा में काफी संख्या में बच्चे भी शामिल हुए। भीड़ को नियंत्र...