भभुआ, सितम्बर 30 -- गायकों के मनोहारी और प्रेमपूर्ण गीतों की रस माधुरी से अभिसिंचित हो रहा कैमूर, पूजा पंडालों में प्रकाश बिखेर रहीं रंग-बिरंगी बत्तियां भक्ति का उल्लास व मां के जयकारे इसकी आभा में लगा रहे चार चांद कैमूर में अद्वितीय दिख रही है श्रद्धा और भक्ति के सामंजस्य की भीड़ (नवरात्र/ लीडखबर) भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। माता रानी के भव्य स्वरूप के दर्शन-पूजन के लिए मंगलवार को पूजा पंडालों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। लखबीर सिंह लख्खा के 'बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी ... जैसे मनोहारी और प्रेम पूर्ण गाए गीतों की रसमाधुरी से पूरा जिला अभिसिंचित हो रहा है। चहुंओर भक्ति का उल्लास और मां के जयकारे इसकी आभा में चार चांद लगा रहे हैं। श्रद्धा और भक्ति का जो सामंजस्य उमड़ रहा है, वह भी अद्वितीय है। नवरात्र के दौरा...