सीवान, फरवरी 3 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव में मां काली के मंदिर का जीर्णोद्धार कर बनाए गए नये मंदिर में माता रानी का प्राण प्रतिष्ठा होने पर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी है। इस अवसर पर आयोजित सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ अंतिम चरण में है। सोमवार को पूर्णाहुति के साथ इस महायज्ञ का समापन होगा। यज्ञाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि ग्राम माता के मंदिर का जीर्णोद्धार स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कराया गया है। उन्होंने बताया कि वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि- विधान के साथ माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। संत शिरोमणि नारद दास, अवध दास व राम उदार दास ने संयुक्त रूप से इस कार्य को संपन्न कराया। इस महायज्ञ के आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बुजुर्गों की देख...