कोडरमा, अप्रैल 5 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को चैती नवरात्र के सप्तमी के अवसर पर पूजा पंडाल का उदघाटन और माता का पट खुला। पट खुलते हीं भक्तों का तांता माता के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। शुक्रवार को बरही विधायक मनोज कुमार यादव ढाब में पूजा पंडाल का उदघाटन माता की पूजा-अर्चना कर किया। उन्होंने क्षेत्र में शांति और खुशहाली के लिए माता से प्रार्थना भी की। उन्होंने लोगों से रामनवमी पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। मौके पर हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि बंटी मोदी, वरिष्ठ नेता लक्ष्मण यादव, पूर्व प्रमुख महेंद्र यादव, लीलावती देवी, धनंजय सिंह समेत कई लोग मौजूद थे। जबकि चंदवारा में भी बासंती दुर्गा पूजा को लेकर माता का पट खुल गया, जहां काफी संख्या श्रद्धालु पहुंचकर पूजा-अर्चना कर जीवन में सुख-समृद्धि की...