बुलंदशहर, जून 12 -- खुर्जा जंक्शन पर पथवारी मंदिर में शेर वाली माता की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर लोगों ने आक्रोश जाहिर किया। साथ ही घटना को अंजाम देने वाले की तलाश कर कार्रवाई की मांग की है। खुर्जा जंक्शन पर पथवारी मंदिर स्थित है। मंगलवार की रात को किसी ने मंदिर में शेर वाली माता की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। बुधवार की सुबह लोगों को मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त दिखाई दी। कुछ ही देर में काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। उन्होंने मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने को लेकर आक्रोश जाहिर किया। मूर्ति टूटने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वाले के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके साथ ही मूर्ति को विसर्जन के लिए भिजवाया गया है और नई मूर्ति लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। कोट: मामले ...