लातेहार, सितम्बर 30 -- बेतला, प्रतिनिधि । शारदीय नवरात्र का आज आठवां दिन है। इस दौरान शक्ति के उपासक जहां नियमित रूप से मां दुर्गा की भक्ति में लीन हैं, भक्ति चरम पर है। वहीं सोमवार को पंडालों के पट खुलते ही मातारानी का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा है। पंडालों में उनके पांव थम गए हैं।वहीं मां का दर्शन कर भक्त निहाल हो रहे हैं। नतीजतन सुबह से देर शाम तक पूजा पंडालों के पास श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही है। इस बारे में पूजा समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता सरईडीह, जयशंकर सिंह केचकी स्टेशन, जवाहर सिंह बखोरीडेरा, राका भुइयां अखरा, बिनोद यादव पोखरीखूर्द, धनंजय प्रसाद पोखरीकला, विजय कुमार सिंह कुटमू आदि ने मातारानी का दर्शन करने दूर-दूर से श्रद्धालुओं के पंडाल पहुंचने की बात बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...