बेगुसराय, सितम्बर 30 -- बीहट। शारदीय नवरात्र के नौंवें दिन उदयाचल अष्टमी तिथि की वजह से माता महागौरी की अराधना श्रद्धा व भक्ति भाव से की गई। माता महागौरी की अराधना के महात्मय के बारे में सिद्धाश्रम मां कालीधाम के स्वामी चिदात्मन जी बतलाते हैँ कि महागौरी की उपासना से मनुष्य के पूर्व संचित पाप और भविष्य के पाप-संताप, दुख दूर हो जाते हैं और मनुष्य पवित्र हो जाता है। इनकी अराधना से मानसिक शांति मिलने के साथ साथ जीवन में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। माता महागौरी की कृपा से अलौकिक सिद्धियों की प्राप्ति होती है साथ ही असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैँ।पंचांगविद के अनुसार इस वर्ष शारदीय नवरात्र नौ दिनों के बजाय दस दिनों का है। 27 वर्ष के बाद 10 दिनों का नवरात्र आया है। ज्योतिषियों के अनुसार नवरात्र के दिनों में ढ़ती तिथि सकारात्मकता का परिचायक ...