आगरा, सितम्बर 30 -- शारदीय नवरात्र पर मंगलवार को माता के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा को शहर से लेकर कस्बों तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने भगवती, महागौरी की पूजा की और परिवार के कल्याण की कामना की। मंदिरों में माता की जय-जयकार के स्वर गूंजते रहे। माता महागौरी की पूजा के लिए सुबह सूर्य की पहली किरण से पहले ही श्रद्धालुओं का मंदिरों में पहुंचना शुरू हो गया। शहर के चामुंडा मंदिर पर श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ रही। माता के भक्तों ने विधि विधान से मां महागौरी की पूजा की। शांतापुरी कालोनी स्थित काली मंदिर, संतोषी माता मंदिर, बिलराम गेट के पथवारी मंदिर, सोरों के पथवारी मंदिर, माता हुल्का देवी के मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर पर माता के भजनों का प्रसारण किया जा रहा था। वातावरण जगत जननी की जय...