गाजीपुर, सितम्बर 30 -- सोनभद्र, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को देवी-मंदिरों में दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भारी भीड़ रही। प्रतिदिन की अपेक्षा माता का दर्शन करने के लिए भक्तों का मंदिरों पर अधिक भीड़ रही। मां आदि शक्ति की स्वरूप जगत जननी माता महागौरी के रूप का शृंगार किया गया और उनकी पूजा अर्चना की गई। तमाम जगहों पर देवी जागरण का आयोजन हुआ। माता के जयकारें से पूरा क्षेत्र गुंज रहा था। जिले के देवी मंदिरों पर दर्शन पूजन करने के लिए भोर से ही घरों एवं मंदिरों में भक्तों ने सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वाथसाधिके शरण्येत्रयंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते मंत्र के साथ सौभाग्य, धन, संपदा, सौंदर्य और स्त्री जनित गुणों की अधिष्ठात्री देवी महागौरी की पूजा अर्चना करने में जुट गए थे। राबर्ट्सगंज नगर में विराजमान सुप्रद्धि मा...