मुरादाबाद, जनवरी 29 -- मुरादाबाद। ठाकुर श्री रघुनाथ जी रामार्चा सेवा ट्रस्ट ने माता महाकाली(अष्टधातु) के 19 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली। इसमें माता महाकाली के जयकारे और भजन गूंजते रहे। महाराजा अग्रसेन भवन मंडी बांस से शोभायात्रा का शुभारंभ गौ सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य दीपक गोयल ने किया। शोभायात्रा आगे बढ़ी तो माता के जयकारे गूंजने लगे। रास्ते में प्रसाद बंटता रहा। शोभायात्रा मंडी चौक,बर्तन बाजार, अमरोहा गेट होते हुए दिनदार पुरा स्थित मंदिर श्री रघुनाथ महाराज पर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां आरती के बाद इसे विश्राम दिया गया। शोभायात्रा में पंडित राघवेंद्र जोशी, जानकी शर्मा, अनसुइया देवी, विदुषी, दिनकर गोयल, विपिन गुप्ता्र,गोविंद, संजय अग्रवाल, सुधांशु, अनुज, राजा, सिद्धार्थ, पुनीत, प्रखर, पुनीत रस्तोगी, विशाल, आलोक ...