बगहा, सितम्बर 8 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। बेतिया पल्ली के द्वारा धूमधाम के साथ सोमवार को महागिरिजाघर परिसर में ईसाई समुदाय के लोगों ने माता मरियम का जन्मोत्सव मनाया। पूरे परिसर में ईसाई समाज के महिला पुरुष भारी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चे व बच्चियों को पहली बार प्ररम प्रसाद संस्कार दिया गया। इस दौरान छह बच्चियों और तीन बच्चों ने मिस्सा बलिदान यानी कि पूजा व युखीस्तीय समारोह में शामिल होकर परम प्रसाद को ग्रहण किया। ईसाई समुदाय के लोगों के लिए जो सात संस्कार निर्धारित किए गए है उसमें इसका तीसरा स्थान है। इस मिस्सा बलिदान के मुख्य याजक बेतिया धर्मप्रांत में धर्माध्यक्ष पीटर सेबास्टियन गोवियस थे। उनके साथ उनके सहयोग करने वालों में विकर जेनेरल फादर फिंटन साह, पल्ली पुरोहित फादर हेनरी फरनाण्डो, उप पल्ली पुरोहित फादर फ्रांसीस,फादर ...