सिमडेगा, जून 2 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के जामपानी पारिस में माता मरियम प्रोसेसन धूमधाम से मनाया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि फा गाब्रियल डुंगडुंग और फा संदीप कुमार खेस ने मिस्सा अनुष्ठान विधि पूर्वक संपन्न कराया। फा संदीप ने उपस्थित कलीसिया को माता मरियम का संदेश सुनाया। कहा माता मरियम हम सबों से बेहद प्यार करती है। वही हम सभी की रक्षा करती है। हम सभी माता मरियम की उपासना करें। कार्यक्रम में कोयल ग्रुप के द्दारा सुंदर भजन गीत प्रस्तुत किया। वही जामपानी पारिस मंडली के द्वरा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में मसीही धर्मावलंबी उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...