रामगढ़, सितम्बर 12 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। फुटलाई बांध रामगढ़ कैंट में आयोजित मां मनसा पूजा महोत्सव के लिए आयोजित किए गए दान कूपन का ड्रॉ संपन्न हुआ। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ के समाजसेवी अमित कुमार सिन्हा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूजा समिति के सदस्यों ने समाज सेवी अमित कुमार सिन्हा को मां मनसा देवी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके उपरांत एक घंटे तक लकी ड्रा का कार्यक्रम चला। मौके पर अमित कुमार सिन्हा ने कहां कि समिति के सदस्यों की ओर से यहां पर हर वर्ष माता मनसा की भक्तिभाव और भव्य तरीके से पूजा की जाती है, जो सराहनीय है। कहां कि माता मनसा से मैं कामना करता हूं यहां के लोग खुशहाल और समृद्ध हों। माता मनसा की पूजा सभी के लिए प्ररेणादायक है। मौके पर उमेश कुमार, गौतम कुमार, विजय सिंह समेत समिति संस्थापक लेखराज मह...