आरा, जुलाई 12 -- -जिले के जगदीशपुर स्थित तीन वर्षीय और पांच वर्षीय कोर्स में होगा एडमिशन -भोजपुर के विद्यार्थियों को विधि की पढ़ाई के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में लॉ कॉलेज की संख्या इस सत्र में बढ़ जाएगी। भोजपुर के विद्यार्थियों को विधि की पढ़ाई के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जगदीशपुर स्थित माता मंझारो अजब दयाल सिंह विधि महाविद्यालय को भारतीय विधिज्ञ परिषद की ओर से तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स के तीन सेक्शन यानी प्रति सेक्शन 60 विद्यार्थी तथा पंचवर्षीय बीए एलएलबी के लिए दो सेक्शन प्रति सेक्शन 60 विद्यार्थी की मान्यता प्रदान की गई है । संस्थान के अध्यक्ष डॉ मधेश्वर सिंह ने बताया कि यह भोजपुर जिले में एकमात्र विधि महाविद्यालय के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुका है, जो पूरे जनपद के लिए गौरव की...