पाकुड़, मई 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। दिल्ली पब्लिक स्कूल पाकुड़ में मातृ दिवस के अवसर पर मातृ-शक्ति के प्रति समर्पण, नैतिक मूल्यों को बढ़ाने, उनके द्वारा किए जाने वाले अथक प्रयासों व त्याग एवं समस्त मातृशक्तियों को आभार प्रकट करने के उदेश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य जे.के. शर्मा एवं कई माताओं ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद विद्यालय द्वारा संचालित तानसेन क्लब के तत्वाधान में स्कूल के बच्चों ने ऑर्केस्ट्रा के विभिन्न वाद्य यंत्रों पर शानदार प्रस्तुति दी। प्रधानाध्यापक जे के. शर्मा ने अपने सम्बोधन में माताओं के महत्व और उनके प्रति सम्मान को व्यक्त करते हुए मां को दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ कृति बताई। निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने मात...