लखनऊ, जुलाई 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। अपना दल (एस) में बगावत के बाद पार्टी ने गुरुवार को कई नये राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की है। जौनपुर के माता बदल तिवारी और चित्रकूट के आशीष पटेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। लखनऊ के केके पटेल को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वाराणसी के राकेश यादव, मेरठ की अलका पटेल और जौनपुर के पप्पू माली राष्ट्रीय सचिव बनाए गए हैं। डा. अमित पटेल व रेखा वर्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं। राष्ट्रीय सचिव (मुख्यालय) ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर यह नियुक्तियां की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...