कौशाम्बी, अगस्त 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरसवां ब्लॉक के टिकरा स्थित माता प्रसाद इंटर कॉलेज के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद कक्षा 12 के छात्रों की ओर से ऑपरेशन सिंदूर आधारित लघु नाटिका की प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित किर दिया। लघु नाटिका में दर्शाया गया कि कैसे आतंकियों की ओर से कश्मीर में हुए हमले से भारतवासी की जान गई और उनकी पत्नियों को छोड़ दिया गया ताकि देश में दहशत का माहौल उत्पन्न हो सके। इसके बाद देश के प्रधानमंत्री की अगुवाई में सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके अलावा डांडिया कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्राओं ने सबका मनमोह लिया। कॉलेज के मैनेजर...