सीवान, जुलाई 11 -- जीरादेई, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा गुरुवार को श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाई गई । भरौली मठ व बुद्ध मंदिर तितरा पंचायत के बुद्ध नगर बंगरा में विशेष पूजा अर्चना की गई । भरौली मठ परिसर में परम् गुरु राम नारायण दास की महराज की पूजा - अर्चना कर सत्संग व भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया। रामनारायण दास जी महाराज ने कहा कि प्रथम गुरु हमारे जिंदगी का माता पिता ही है। उसके बाद ज्ञानदेई गुरु है। ,इसलिये माता पिता की सेवा में किसी प्रकार की कमी गुरु कृपा से वंचित करता है। उन्होंने कहा कि गुरु पूजन सनातन परम्परा व हमारी संस्कृति का हिस्सा है। महराज जी ने कहा कि गुरु की जयकारा करने वालों की तीनों लोकों में जयकारा होती है। अध्यात्म ज्ञाता वृजविहारी दुबे ने कहा कि गुरु महिमा से ही जीवन का उत...