महाराजगंज, अप्रैल 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोल्हुई कस्बे के मेन तिराहे से पुलिस एक बच्चे को थाने लायी थी। अगल-बगल पूछताछ करने पर उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका। थाने से पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे का फोटो डालकर पता लगाने में जुटी तो करीब तीन घंटे बाद बच्चे के माता-पिता थाने पहुंच गए। प्रभारी एसओ राहुल यादव ने बताया कि सिद्धार्थनगर के मैना निवासी गुड़िया पत्नी मुहम्मद ने थाने आकर अपने बच्चे की पहचान की। बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...