हजारीबाग, अगस्त 15 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डेमोटांड में एक बच्ची माता-पिता से बिछड़कर बोचो गांव पहुंच गई। वह बच्ची भटकती हुई पाई गई है। उसने अपना नाम खुशी कुमारी, पिता संटू कुमार, माता का नाम शीला देवी बताया है। यह बच्ची डेमोटांड बैंक ऑफ इंडिया के समीप देखी गई थी। बोचो गांव की एक महिला बच्ची को अपने साथ अपने गांव ले गई। उसने तस्वीर जारी कर कहा है कि जिसकी भी बच्ची है, वह उसके घर आकर बच्ची को ले जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...