बरेली, दिसम्बर 17 -- नवाबगंज। माता-पिता से बिछड़ी दो साल की बच्ची रोडवेज बस में मिलने पर कंडक्टर उसे रास्ते में लावारिस उतार कर चला गया। नवाबगंज में ही उसी बस से उतरी महिला ने बच्ची को पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस बच्ची के माता-पिता की तलाश कर रही है, लेकिन उसका पता नहीं चला है। पुलिस ने मामले की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी है। मंगलवार को रिछोला किफायतुल्ला गांव की सोनी बरेली के सेटेलाइट बस स्टैंड से रोडवेज बस में सवार होकर अपने घर आ रही थीं। नवाबगंज में रिछोला पुलिस चौकी के पास वह जब बस से उतरने लगी तो बस में मौजूद दो साल की बच्ची को कंडक्टर ने उनका बताकर अपने साथ ले जाने को कहा। उन्होंने जब कंडक्टर से कहा कि यह बच्ची उनकी नहीं है तो कंडक्टर बच्ची को सड़क पर उतारकर बस लेकर चला गया। बच्ची को लावारिस देख महिला ने उससे उसके माता-पिता के बार...