सिमडेगा, मार्च 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि।आचार्य पद्मराज ज्योतिष गुरुकुल टुकुपानी में बच्चों के लिए साप्ताहिक संस्कार शाला का आयोजन किया गया। संस्कार शाला में डॉ पद्मराज जी महाराज ने बच्चों को जीवन में माता पिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता पिता से बढ़कर कोई भगवान नहीं है। अगर आप माता पिता को दुःख पहुंचाकर भगवान को मानने का प्रयास करेंगे तो कभी सफलता नहीं मिलेगी। वहीं पर यदि आपकी तरफ से माता पिता का दिल प्रसन्न है, तो बिना किसी पूजा आराधना के भी आप भगवान की कृपा प्राप्‍त करने के अधिकारी बनते हैं। उन्‍होंने कहा कि हमेशा याद रखें कि माता पिता के आंखों में आंसू आपके लिए निकलें तो आपके लिए इससे बड़ा कोई वरदान नहीं हो सकता, वहीं पर उनकी आंखों में आंसू आपकी वजह से निकलें तो इससे बड़ा कोई अभिशाप नहीं है। उन्‍होंने बच्चों को स्वस्थ्य रह...