मोतिहारी, अगस्त 26 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। एक ही युवक के साथ दो सगी बहनों के प्रेम त्रिकोण के बीच मची खींचतान को लेकर बड़ी बहन ने अपने ही माता-पिता व अन्य परिजनों पर मारपीट करने व उनसे जान का खतरा होने की आशंका जताते झरोखर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना झरोखर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती एक गांव का है। पुलिस के अनुसार, एसएसबी में कार्यरत जवान विशाल कुमार पर अपनी नाबालिग बेटी को अगवा कर लेने का आरोप लगाते विगत 11 दिसम्बर को उसके पिता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इस प्राथमिकी के बाद विशाल कुमार जहां एसएसबी में अपनी पदस्थापना से फरार चल रहे हैं वहीं इसी मामले में न्यायालय के आदेश के बाद रविवार को विशाल कुमार की सम्पत्ति की कुर्की जब्ती पुलिस के द्वारा कर ली गयी। मामले में नया मोड़ तब आया जब अगवा नाबालिग की बड़ी बहन उसी विशाल कु...