विक्रम शर्मा |नोएडा, जून 25 -- आपातकाल के दौरान आठवीं कक्षा में पढ़ रहे 13 वर्षीय गोपाल कृष्ण अग्रवाल को सत्याग्रह करने पर 86 दिन बाल जेल में डाल दिया गया था। गोपाल अग्रवाल के बाद उनकी माता तारा अग्रवाल ने भी आपातकाल का विरोध किया तो उनको भी जेल में डाल दिया गया। वे करीब दो महीने जेल में रहीं थीं। इसके बाद घर से पिता को भी पुलिस पकड़कर ले गई। पचास साल पहले की यह दास्तां सुनाते हुए गोपाल अग्रवाल ने बताया कि उनके पिता डॉ. सीताराम अग्रवाल दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर थे। इस कॉलेज के परिसर में बने मकानों में उस समय पूरा परिवार रहता था। अब नोएडा के सेक्टर-36 में रहे गोपाल अग्रवाल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ भी हैं। गोपाल बताते हैं कि आपातकाल का विरोध करते हुए उन्होंने व उनकी माता ने सत्याग्...