साहिबगंज, नवम्बर 18 -- साहिबगंज। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों में लीगल एड डिफेंस कौंसिल , न्याय रक्षक व पैरा लीगल वॉलंटियर्स व न्याय मित्रों ने सोमवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (रांची) के आदेश एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार के निर्देश पर हुआ। प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि इस अधिनियम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे समाज में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक सम्मानपूर्वक, सुरक्षित एवं आर्थिक रूप से सक्षम जीवन जी सकें। सरकार की ओर से नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे इस अधिनियम की भावना का सम्मान करते हुए अपने माता-पिता एवं बुजुर्गों की देखभाल में सक्रिय भूमिका निभाएं। यह अधिनि...