अररिया, नवम्बर 17 -- व्यवहार न्यायालय प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित वरिष्ठ नागरिकों की हुई स्वास्थ्य परीक्षण, आंख की जांच कर दिया गया चश्मा अररिया, विधि संवाददाता। अच्छे नागरिक की तरह अपने माता-पिता व बुजुर्गो का मान सम्मान जरूर करते रहिये। क्योंकि ये हमारे अभिभावक होते हैं। ये हमारे मार्गदर्शक होते हैं। अभिभावक कभी भी अपने बच्चों का अहित न करते हैं और न ही सोचते है। यह बातें सोमवार को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में आयोजित माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 पर विधिक जागरूकता शिविर कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पाण्डेय ने कही। उन्होंने कहा कि माता-पिता एवं बुजुर्ग घर की रीढ़ होते हैं। ये दरवाजे पर बैठते हैं तो यह समझ लेना चाहिए क...