अमरोहा, जून 2 -- महामण्डलेश्वर स्वामी श्री जलेश्वरानन्द गिरि महाराज के सानिध्य में नगर के नागपाल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई श्रीराम कथा में रविवार को प्रवचन सुनाते हुए कथावाचक काशी पीठाधीश्वर श्रीमद् जगदगुरू रामानंदाचार्य डा.रामकमलाचार्य वेदांती महाराज ने कहा कि हमें अपने माता पिता और गुरूओं का सम्मान करना चाहिये। उनके प्रति सदैव आदर के भाव रखने चाहियें। कहा कि जीवन में सबसे बड़ा धन 'राम को पाने को धन है। सत्संग में जो यह राम नाम का धन मिलता है, उसे जितना भी खर्च करो, यह उतना ही बढ़ता है। इसे कोई लूट नहीं सकता। जीवन में काम, क्रोध, लोभ व मद से ऊपर उठकर ही हमें भक्ति का सच्चा सुख मिल सकता है। कथावाचक ने कहा कि जीवन में परोपकार के साथ साथ सत्संग में भी अपनी भागीदारी करें। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य संयोजक जिला सहकारी बैंक के निदेशक चौधरी वेद...