देवघर, नवम्बर 15 -- देवघर। एम्स देवघर परिसर में शुक्रवार को विश्वप्रसिद्ध कथावाचक एवं आध्यात्मिक गुरु पंडित प्रदीप मिश्रा ने छात्र-छात्राओं व डॉक्टरों को संबोधित किया। उनका यह प्रेरणादायी प्रवचन "हर-हर महादेव" के जयघोष के साथ आरंभ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। अपने संबोधन में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि माता-पिता मनुष्य को जीवन की सबसे बड़ी ऊर्जा देते हैं, और वही ऊर्जा मानव के जीवन में आगे बढ़ने का आधार बनती है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती। मंज़िल तक पहुंचने में समय लग सकता है, लेकिन सफलता अवश्य मिलती है। चर्चा के क्रम में उन्होंने चिकित्सा सेवा का उदाहरण देते हुए कहा कि जीवन में एक ऐसा समय भी आता है जब डॉक्टर तक कह देते हैं कि अब रोगी का जीवन ऊपरवाले के हाथ में है। जिस...