जहानाबाद, फरवरी 22 -- जहानाबाद, निज संवाददाता स्थानीय मानस इंटरनेशनल स्कूल जहानाबाद के परिसर में पीए -4 आधारित परीक्षाफल का प्रकाशन सह पीटीएम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई तथा दैनिक गतिविधियों पर नजर रखने की अपील करते हुए कहा कि यह बच्चों के हित में अत्यंत जरूरी है। अभिभावक को अब पहले से ज्यादा सतर्क होकर अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए। इससे बच्चों में शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार की काफी गुंजाइश होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आजकल के बच्चे कोचिंग, ट्यूशन एवं मोबाइल पर ज्यादा ध्यान देते हैं और स्वाध्याय नहीं के बराबर करते हैं। जिसके कारण बच्चों का विकास रुक रहता है। उन्होंने अभिभावको से अनुरोध किए है कि वे अपन...