नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने माता-पिता से अपील की है कि वे बच्चों पर इंजीनियरिंग, मेडिकल जैसे विषयों के लिए मानसिक दबाव न बनाएं। इसके बजाय, बच्चों को उनकी रुचि के मुताबिक विषय चुनने की आजादी दें, ताकि वे आत्महत्या जैसे कदमों से बच सकें। कालका और काहलों ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल होने पर विद्यार्थियों के आत्महत्या करने की खबरें अत्यंत दुखद हैं। ऐसी उपलब्धियां बेकार हैं, जो बच्चों को आत्महत्या की ओर धकेलें। माता-पिता को समझना चाहिए कि बच्चों की रुचि के अनुरूप पढ़ाई उन्हें तरक्की और खुशी देगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि तनाव के बिना माहौल में बच्चे बेहतर प्रदर्शन करते हैं और जीवन का आनंद लेते हैं। कालका और ...