कौशाम्बी, अप्रैल 14 -- जिले के करारी थाना क्षेत्र में किशोरी को बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप माता-पिता पर ही है, जिन्होंने 13 वर्षीय किशोरी को एटा जिले के एक व्यक्ति को पांच लाख रुपये में बेच दिया। आरोपी उसे लेकर एटा गया और वहां दो दिनों तक बंधक बनाकर बच्ची के साथ दरिंदगी की। चंगुल से छूटकर पीड़िता अपने घर पहुंची तो माता-पिता ने उसे रखने से इनकार कर दिया। पीड़िता का दावा है कि वह उस पर खरीदार के पास जाने का दबाव बना रहे थे। ऐसे में उसने मंझनपुर में अपनी बुआ के घर शरण ली। रविवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने माता-पिता, खरीदार और बिचौलिया के खिलाफ बच्ची की तस्करी, दुष्कर्म समेत दस गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। करारी इलाके की 13 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी गांव बिहरोजपुर का रहने वाला कमलेश पासी अक्सर उसके घ...