वार्ता, दिसम्बर 14 -- मध्यप्रदेश में दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांसातारखेड़ा के चिथरयाऊ टोला में शनिवार रात खेत में बनी झोपड़ी में आग लगने से चार माह के मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई। नगर पुलिस अधीक्षक एच.आर. पांडेय के अनुसार सागर नाका चौकी अंतर्गत बांसातारखेड़ा निवासी जितेंद्र गौंड गांव के शैलेंद्र तिवारी के खेत में सिंचाई का ठेका लिए हुए था। वह खेत में टपरिया बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहा था। शनिवार रात जितेंद्र अपनी पत्नी धनाबाई के साथ खेत में पानी दे रहा था, जबकि चार माह का बेटा निशांत झोपड़ी में सो रहा था। इसी दौरान झोपड़ी के अंदर जल रहे चूल्हे से निकली चिंगारी से वहां रखे कपड़ों में आग लग गई। कच्ची झोपड़ी और पास में रखी सूखी घास के क...