शामली, जुलाई 23 -- बुधवार को सुबह 4:40 से सावन मास की शिवरात्रि के चलते श्रधालू शिव लिंग पर जलाभिषेक करेगें। विभिन्न मान्यताओं को लेकर नन्हें का कांवडियों से लेकर युवा भी भोले की कांवड़ हरिद्वार से पैदल यात्रा कर लाए है। इन सभी का शिव पर अटूट विश्वास है कि भोले मन्नत पूरी करेगें। और हम फिर से भोले की कांवड़ लाएगें। ग्यारह साल के नन्हें कांवडियां अपने माता पिता के स्वास्थ ठीक होने को लकर 150 किलोमीटर पैदल चलकर कांवड लाया है। संवाद: 11 वर्षीय भावखेडा निवासी कान्हा का कहना है कि माता पिता की सेहत ठीक रहें इस मन्नत को लेकर पहली बार कांवड़ लाया हूं। मेरे साथ को जाने के लिए तैयार नही था तो मेरी जिद पर बडें भाई बादल मेरे साथ गए। और मेरी यात्रा पूरी कराई। मालण्डी निवासी पवन शिव भक्ति में चौथी बार 75 लीटर गंगा जल की कांवड़ लाए है। पहले भी कोई मन्न...