पीलीभीत, जून 2 -- बरखेड़ा। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव दियोराजपुर निवासी कालीचरन ने तहरीर में बताया कि उनके यहां सोमवार को भंडारे का आयोजन है। उनकी पुत्री का विवाह कुछ साल साल पहले बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव परेई निवासी एक युवक के साथ हुआ था। भंडारे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुत्री पिंकी देवी को बुलाने के लिए रविवार को उसकी ससुराल आए थे। आरोप है कि जब पुत्री की ससुराल पहुंचे और उसे विदा कराने की बात कही तो उसके ससुराल वाले आग बबूला हो गए। उन्होंने उनकी पुत्री को भेजने से मना कर दिया। जब पुत्री ने भेजने की बात कही तो ससुरालियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। एबुलेंस से ले जाकर उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर प्रदीप बिश्नोई ने बताया कि जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...