बदायूं, अगस्त 8 -- बदायूं। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने अपने परिजनों पर मारपीट और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। किशोरी का कहना है कि वह अपनी मर्जी से एक युवक के साथ रहना चाहती है, लेकिन जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मारपीट कर जबरन उसे अलग कर दिया। आरोप है कि उसके पिता और ताऊ ने युवक के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया, जिससे वह और उसका एक साथी बीते चार महीने से जेल में हैं। किशोरी ने आरोप लगाया कि जब उसने युवक को छुड़वाने की बात कही तो परिजनों ने फिर से पीटा और घर से निकाल दिया। किशोरी का साफ कहना है कि वह अपने मां-बाप के पास नहीं रहना चाहती, क्योंकि वे आरोपी पक्ष से पैसे लेना चाहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...